धार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर होते नगर प्रकटोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किला मैदान में संपन्न हुआ। नगर की 14 शाखाओं से तैयार सैकड़ों स्वयंसेवकों ने विविध शारीरिक क्रियाओं, योग, नियुद्ध, दंडयुद्ध व घोष वादन का प्रदर्शन कर अनुशासन व परिश्रम का परिचय दिया।
मुख्य वक्ता प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्री पवन जी तिवारी ने संघ को एक आदर्श व्यक्ति निर्माण संस्था बताया और कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संघ कार्य आवश्यक है। उन्होंने भारतीय संस्कृति, परिवार संवाद, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों पर बल देते हुए कहा – "संघ एक यज्ञ है, जिसमें समाज को अपनी आहुति देनी होगी।"कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य तन्मय जोशी ने की। मंचासीन अतिथियों में जिला संघचालक बाबूलाल हामड़ व विभाग कार्यवाह अरविंद चौधरी प्रमुख रहे।
दंडयुद्ध, नियुद्ध, मनोरा, घोष वादन, सामूहिक योग व गीत के माध्यम से प्रस्तुत कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में नगर कार्यवाह गोपाल जी डोड ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 Comments