Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धार जिले के नालछा में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई


 

धार जिले के नालछा में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर के अंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर कांग्रेस, भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने माल्यार्पण किया। नालछ नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला। इसमें बैंड-बाजे, ढोल पर युवा  जमकर थिरके । जुलूस में शाही रथ पर डॉ. अंबेडकर की बड़ी तस्वीर सजाई गई थी।समाज के युवा हाथों में झंडे लेकर जय भीम के नारे लगाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।डॉ. अंबेडकर ग्रुप के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा , सहित समाजजन  शामिल हुईं। नालछा के यूवा युवराज मलैया  ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान को सभी को पढ़ना चाहिए और उनके विचारों को अमल में लाना चाहिए साथ ही उन्होंने बच्चों को निरन्तर स्कूल जाने की अपील भी की । वहीं अंबेडकर ग्रुप के युवा अनिल परमार ने जुलूस में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।




Post a Comment

0 Comments