Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शांति समिति की बैठक सम्पन्न: होली, रंगपंचमी और ईद के त्योहारों को परंपरानुसार मनाए जाने का निर्णय

 


धार,आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी गीतेश कुमार गर्ग, एसडीएम रोशनी पाटीदार और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में तय किया गया कि होली, रंगपंचमी और ईद जैसे त्योहार परंपरागत रूप से मनाए जाएंगे। इस दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं कड़ी रहेंगी। 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी, 19 मार्च को रंगपंचमी, 30 मार्च को गुड़ी पड़वा और 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे सभी त्योहारों को आनंद और सौहार्द के साथ मनाएं और अनुशासनहीनता से बचें। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया। बैठक में शांति समिति के सदस्य नारायण सिंह गरासिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।






Post a Comment

0 Comments