Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

"धार जिले की मांडव पुलिस ने लाखों रुपये की शराब तस्करी का किया खुलासा, शराब और स्कॉर्पियो वाहन किया जप्त"

 


धार जिले के मांडव थाना क्षेत्र से एक बड़ी शराब तस्करी का मामला सामने आया है। ग्राम तितीपुरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्कॉर्पियो कार को रोका, जिसमें अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से 21 पेटी शराब बरामद हुई, जिनकी कुल मात्रा 211 बल्क लीटर बताई जा रही है।इस शराब की कीमत करीब 82 हजार 700 रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियो कार भी जप्त की, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है। कुल मिलाकर इस पूरे मामले में 4 लाख 32 हजार 700 रुपये का मशरूका बरामद   किया गया है।घटना रात की है, जब यह शराब अवैध रूप से तितीपुरा से परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को रोका और उसमें से शराब बरामद की। हालांकि, इस मामले में आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।इस पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन को जप्त किया, लेकिन आरोपी फरार है।पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।





Post a Comment

0 Comments