धार जिले के दसई चौकी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की। पुलिस चौकी दसई ने मुखबीर की सूचना पर हनुमनतिया काग गांव में आरोपी अनिल पिता किशन मकवाना के घर पर छापा मारा, जहां से कुल 7 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।यह कार्रवाई सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार और थाना प्रभारी डॉ. आयुष झाकड़ के नेतृत्व में की गई। जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी अनिल के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह, महिला आरक्षक विजिया परमार, सैनिक रितुराज चोहान, और सैनिक बाबूलाल मकवाना की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेष गर्ग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जो जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
0 Comments