Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत किया संगोष्ठी का आयोजन


जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत किया संगोष्ठी का आयोजन। धार/ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर, व विकासखंड समन्वयक श्रीमती रजनी यादव के मार्गदर्शन में नवांकुर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जेतपुरा के द्वारा आज आंगनबाड़ी सेक्टर भवन जेतपुरा प्रांगण में जल गंगा सर्वधन अभियान अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन रखा गया । जिसमें शासन के निर्देश अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधि दीवार नारा लेखन, रंगोली,तालाब बावड़ी साफ सफाई (श्रमदान), चित्रकला,प्रभात फेरी, आदि गतिविधियों के बारे में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जानकारी दी गई ! तथा उन्हें अपने-अपने गांव में भी उक्त गतिविधिया करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में आसपास के करीब 15 गांव की 26 कार्यकर्ता उपस्थित हुई। नवांकुर से सेक्टर प्रभारी (समिति अध्यक्ष) श्री योगेश मालवीय द्वारा उक्त गतिविधि में भाग लेने पर प्रतियोगी प्रतिभागियों को पुरस्कार की भी घोषणा की गई। हैडिंग के साथ स्क्रिप्ट बढ़िया




Post a Comment

0 Comments