प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन महा अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर संस्था, तिसगांव, ने ग्राम पंचायत #तीसगांव में विकासखंड समन्वयक रजनी यादव के मार्गदर्शन में बावड़ी के आस-पास सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया।
इस श्रमदान में ग्रामीणों और प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बावड़ी की सफाई में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रितेश डावर, प्रकाश बोडाना, राजाराम बोडाना, कमलेश, मन्नालाल जी कोटवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। नवांकुर संस्था पिपल्या से शाहरुख पटेल भी इस स्वच्छता अभियान में सहभागी बने।
यह महा-अभियान स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लाने और जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments