पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सेक्टर खिलचीपुरा में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जीवन के प्रथम 1000 दिवस का महत्व बताने के लिए पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सेक्टर खिलचीपुरा में कार्यकताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी को गर्भ में शिशु आते ही उसके 2वर्ष की आयु पूर्ण होने तक कितने मात्रा में पोषक तत्व खाने में लेना चाहिए और वह हमें स्थानीय स्तर पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं जिसका कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं होता है सभी खाद्य पदार्थों के बारे में बताया व साथ ही शिशु जन्म के तुरंत बाद मां का पिला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाए और 6माह तक केबल स्तनपान ओर 6माह से 2वर्ष तक मां के दूध के साथ ऊपरी पोषण आहार भी देना चाहिए व साथ ही गर्भवती महिला ओर शिशु के संपूर्ण टीकाकरण के बारे भी बताया उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सुश्री पल्लवी परमार मैडम पर्यवेक्षक प्रीति सेन ओर सेक्टर खिलचीपुरा की सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments