धार। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार महू लोकसभा सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को शहर में स्थित सांसद कार्यालय पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों सहित विभिन्न श्रेणी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे चुके वरिष्ठों से सौहार्दपूर्ण संवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती सावित्री ठाकुर ने वरिष्ठजनों से विभिन्न विषयों पर सुझाव और प्रस्तावों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किये एवं बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार सेवा, सुशासन और जनकल्याण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए से आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आदि पर चर्चा की।
इस अवसर पर श्रीमती ठाकुर ने वरिष्ठजनों के साथ कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के साथ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया।
श्रीमती ठाकुर ने कहा कि यह संवाद न केवल वरिष्ठ नागरिकों के प्रति हमारे कर्तव्य का प्रतीक है, बल्कि भविष्य की योजनाओं के लिए एक सशक्त मार्गदर्शन भी है। उनके बहुमूल्य सुझावों को जनहित में अमल करने हेतु दृढ़ संकल्पित हूँ। केंद्र व राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं को समझने और समाधान करने का प्रयास किया, जिससे उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिल सके।
ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने बीते सालों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके चलते महिलाएं लगातार सशक्त और सक्षम बन रही हैं। महिलाओं के रोजगार, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित योजनाओं के लिए 12.5 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में इस वर्ष किया गया है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. शरद विजयवर्गीय, गायत्री परिवार धार ट्रस्टी रमेश चंद्र सचान , शिक्षाविद श्रीकांत द्विवेदी पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा के.पी निगम टी.सी पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर सहित विभिन्न श्रेणी के शिक्षक, चिकित्सक, इंजीनियर, व्यापारी, किसान, गायत्री परिवार, विद्युत मंडल, होटल व्यवसायी इत्यादि वरिष्ठ नागरिकजन उपस्थित रहे।
0 Comments