धार जिले की मनावर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना ग्राम पिपल्या मोटा में हुई थी, जहाँ बनु उर्फ बोंदर उम्र 38 वर्ष) की हत्या की गई थी। चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लोरे और टीम ने मौके पर पहुँचकर जांचकी और एसडीओपी अनुबेनीवाल के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी - सावन उर्फ सोवन (32 वर्ष), निवासी बढिया ने हत्या का कारण आपसी रंजीश, लेन-देन और प्रेम प्रसंग बताया।
0 Comments