Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धार जिले की मनावर पुलिस ने ग्राम सिरसी पुनर्वास से भारी मात्रा में कार से अवैध शराब बरामद की है।


 धार जिले की मनावर पुलिस ने ग्राम सिरसी पुनर्वास से भारी मात्रा में कार से अवैध  शराब बरामद की है। मनावर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विनोद जायसवाल अपनी कार में अवैध रूप से शराब की भारी खेप लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही मनावर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी का पीछा किया।जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने अपनी वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और कार में रखी अवैध बियर की बोतलें बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।मनावर पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।

Post a Comment

0 Comments