धार शहर की आदर्श सड़क पर अग्रवाल परिवार ने अपनी भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण न करने देने और जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। परिवार ने आज (गुरुवार) दोपहर प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल, मुरली अग्रवाल और द्वारका अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 30 मार्च 2021 को योगेश अग्रवाल और मधु अग्रवाल से उक्त जमीन खरीदी थी। उसकी रजिस्ट्री, तहसील नामांतरण, नगर पालिका दाखिल और संपत्ति रसीद सहित सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। यह जमीन आवासीय रूप से परिवर्तित हो चुकी है और सर्वे नंबर 41/1 व 41/2 के तहत दर्ज है।परिवार का कहना है कि जब उन्होंने अपनी जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू किया, तो योगेश अग्रवाल और मधु अग्रवाल ने इसे रोकने का प्रयास किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। परिवार ने आरोप लगाया कि योगेश अग्रवाल समाज के अध्यक्ष होने के नाते अपने रसूख का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके खिलाफ सेंट टेरेसा प्रकरण में आपराधिक मामला दर्ज हैं और वे जमानत पर हैं।अग्रवाल परिवार ने यह भी दावा किया कि योगेश अग्रवाल त्रिमूर्ति क्षेत्र में एक निजी गार्डन संचालित कर रहे हैं, जो आवासीय क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद बिना वैध अनुमति के चलाया जा रहा है। इस गार्डन के कारण स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है, लेकिन प्रशासन उनके रसूख के कारण कार्रवाई नहीं कर रहा।
0 Comments