Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धार जिले की कानवन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, 40 हजार की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार


 धार ज़िले के कानवन थाना क्षेत्र में बीती रात हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।घटना 23-24 अप्रैल की दरम्यानी रात की है, जब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी कानवन स्थित एक मकान में आधी बनी दीवार के सहारे घुसकर अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया। फरियादी अनिल ठाकुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4) और 305(a) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी फुटेज और फरियादी के बयान के आधार पर टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं 1. जिसान उर्फ बिच्छू, निवासी इंदौर देहात, वर्तमान में धार के रामानगर क्षेत्र में रह रहा था।2. सुशांत गोरखा, मूल निवासी महू, इंदौर।इनके पास से चोरी की रकम 40 हजार रुपये और एक बजाज पल्सर बाइक (MP 09 VE 3199) बरामद की गई।"आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टीआई अभय नेमा के नेतृत्व में कानवन थाना लगातार सख़्ती से कार्रवाई कर रहा है।



Post a Comment

0 Comments