धार। जिले के आबकारी वृत्त धर्मपुरी में अवैध मदिरा के परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई दिनांक 12 अप्रैल 2025 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नानूराम अलावा के नेतृत्व में की गई।
कार्यवाही के दौरान सुंद्रेल-निंबोला मार्ग पर स्थित नाले के किनारे एक संदिग्ध होंडा शाइन मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 11 ZE 2097) को रोका गया। मौके से आरोपी फरार हो गया। समक्ष गवाह तलाशी लेने पर वाहन से लंदन प्राइड रम के 192 पाव (34.56 बल्क लीटर) एवं गोवा व्हिस्की के 100 पाव (18 बल्क लीटर), कुल 52.56 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गई।
पकड़ी गई अवैध मदिरा और मोटरसाइकिल की कुल कीमत ₹86,140 आँकी गई है। मामले में फरार आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण क्रमांक 31/025 पंजीबद्ध किया गया है।उक्त कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय द्वारा नवीन विधान की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग सहित की गई। कार्रवाई में नगर सैनिक गोविंद वास्केल की सक्रिय भूमिका रही।
आबकारी विभाग द्वारा इस तरह की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।
0 Comments