धार। भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल होकर सदस्यों के साथ संगठनात्मक कार्यों पर संवाद किया। जिसमें संगठन के विभिन्न प्रकल्पों को लेकर विचार-विमर्श कर उनके क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की। सर्व प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष द्वय श्री भारती और श्री पाटीदार ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
जिला कोर कमेटी बैठक में धार जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती और ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार,संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद शर्मा और वेलसिंह भूरिया पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ और जयराम गावर जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
0 Comments