Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धार में 17 मई को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

 

धार में 17 मई को आयोजित होने वाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती यात्रा जिला टोली सदस्य विश्वास पांडे यात्रा विधानसभा प्रभारी अनिल जैन बाबा संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रा के प्रारंभ बिंदु, निर्धारित मार्ग, तथा समापन स्थल की विस्तार से समीक्षा की ।प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य साथियों की उपस्थिति में यात्रा की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, जल व्यवस्था, स्वच्छता, एवं आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी कोई अवरोध न हो और सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से संचालित हों।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को समन्वय में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह यात्रा शांतिपूर्ण, गरिमामय और प्रेरणादायक रूप में संपन्न हो सके।  राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा 17 मई शनिवार को नगर के शहीद चौक (टीवीएस चौराहा ) से लालबाग मोहन टॉकीज से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए  राजवाड़ा पर समापन होगा। तिरंगा यात्रा में नगर के पूर्व सैनिक प्रतिभावान खिलाडी अनेक सामाजिक संगठन महिला युवा और आमजन हाथ में राष्ट्रीय झंडा लेकर देश भक्ति नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होगा।




Post a Comment

0 Comments