Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत धार में 17 मई को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा।


 भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मई शनिवार को धार में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो देशभक्ति, वीर जवानों के सम्मान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना है। जिला कार्यालय पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती यात्रा टोली सदस्य विश्वास पांडे राकेश पटेल ने संबोधित किया।निलेश भारती ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में जिस तरह से कायराना हमला कर निर्दोष लोगों को मारा और इस प्रकार की कायराना हरकत  से पूरे देश में आक्रोश था 140 करोड़ लोगों की मंशा अनुसार मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में 9 स्थानों पर आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप को मिट्टी में मिला दिया और पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत अब आतंकवादी घटनाओं को बर्दाश नहीं करेगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले के जवाब में पुलवामा, उरी और पहलगाम हमले की तर्ज पर सीमा पार के आतंकी संगठनों और उसके आकाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा 17 मई शनिवार को नगर के शहीद चौक (टीवीएस चौराहा ) से लालबाग मोहन टॉकीज से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए  राजवाड़ा पर समापन होगा। तिरंगा यात्रा में नगर के पूर्व सैनिक प्रतिभावान खिलाडी अनेक सामाजिक संगठन महिला युवा और आमजन हाथ में राष्ट्रीय झंडा लेकर देश भक्ति नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होगा।



Post a Comment

0 Comments