मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता और प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में धार जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य की घोषणा धार कलेक्टर द्वारा की गई जिसमें वर्तमान सांसद और विधायक समेत भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती पुर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ,पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी,वेलसिंह भूरिया,डॉ. शरद विजयवर्गीय,उमेश गुप्ता ,चतर सिंह बीजूर,नीलाम्बर शर्मा अमझेरा,सुभाष जायसवाल पीथमपुर सहित जिले के 20 प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है।
गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती नव नियुक्त जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य का स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने बताया कि जिला विकास सलाहकार समिति में उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाज सेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के नामित 20 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। समिति के उददेश्य एवं कार्य इस प्रकार हैं- जिले की जनता, जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों की जरूरतों और सुझावों के अनुसार ज़िले के दीर्घकालीन विकास की योजनाएँ बनाना।
जिले के परंपरागत कौशल को चिन्हित कर माननीय प्रधानमंत्री के "वोकल फॉर लोकल" के सिद्धांत के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करना। जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझावों पर विचार करना। जिले में स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजना के रूप में मूर्त रूप देना। जिले में रोजगार सृजन एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्यों के संबंध में सुझाव देना। उद्योग, व्यापार, जल संरचनाओं के संरक्षण, निर्यात, कृषि, खनिज, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जिले की कार्ययोजना हेतु सुझाव देना । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
0 Comments