धार में जयस संगठन ने वन भूमि के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धार कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद जयस संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि वन भूमि के निजीकरण का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो वह अन्य आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। इस आंदोलन की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर होगी।
ज्ञापन देने के दौरान जयस संगठन के नेता राज वसुनिया, विजय सिंह चोपड़ा, राकेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह विरोध प्रदर्शन वन भूमि के निजीकरण के मुद्दे पर आदिवासी समुदाय की आवाज को मजबूती से उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments